रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का मुकाबला
सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन हुआ।
सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के के दूसरे दिन शनिवार को कव्वाली प्रोग्राम के उद्घाटन हुआ। तमाम रात कव्वालियों का प्रोग्राम चलता रहा। क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार व दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मशहूर फनकार नईम साबरी कव्वाल पार्टी और नुसरत खानम कव्वाल पार्टी के बीच तमाम रात कव्वाली एवं गजलों का शानदार मुकाबला चलता रहा। रविवार को भी तमाम रात रईस अनीस साबरी क कव्वाल पार्टी और मीना नाज कव्वाल पार्टी के बीच कव्वाली मुकाबला होगा।
Hindi News / Sagar / रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का मुकाबला