scriptयशोवर्धन की शतकीय पारी के दम पर जबलपुर ने बनाई 53 रन की बढ़त | Jabalpur took a lead of 53 runs | Patrika News
सागर

यशोवर्धन की शतकीय पारी के दम पर जबलपुर ने बनाई 53 रन की बढ़त

रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 49.2 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। रीवा की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन युग सिंह ने बनाए। जबलपुर के विहान अग्रवाल व यश दुबे ने 3-3 विकेट झटके।

सागरApr 05, 2025 / 05:01 pm

Rizwan ansari

एमपीसीए द्वारा कराई जा रही ए डब्ल्यू कन्माडीकर अंडर-13 डिविजनल ट्रॉफी के ग्रुप बी का दूसरा मैच शुक्रवार को रीवा व जबलपुर टीम के बीच चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर शुरू हुआ। रीवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 49.2 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। रीवा की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन युग सिंह ने बनाए। जबलपुर के विहान अग्रवाल व यश दुबे ने 3-3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर डिवीजन की टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक मात्र एक विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं। जबलपुर के यशोवर्धन दुबे ने 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं अमेध सिंह 76 व आराध्य झरिया 21 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर क्रीज पर जमे हुए हैं। जबलपुर टीम ने पहले दिन ही 53 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके 9 विकेट अभी भी सुरक्षित हैं। शनिवार को सुबह 9 बजे से मैच के आखिरी दिन का खेल शुरू होगा।

Hindi News / Sagar / यशोवर्धन की शतकीय पारी के दम पर जबलपुर ने बनाई 53 रन की बढ़त

ट्रेंडिंग वीडियो