मां नर्मदा मनोवांछित फल प्रदान करती है: केशव महाराज
तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा की तीसरी बैठक सरस्वती मैरिज गार्डन में रविवार को हुई। महंत केशव गिरी महाराज ने कहा कि मां नर्मदा जी की मैंने कृपा प्राप्त की है।
तुलसी फाउंडेशन की कांवड़ यात्रा की तीसरी बैठक सरस्वती मैरिज गार्डन में रविवार को हुई। महंत केशव गिरी महाराज ने कहा कि मां नर्मदा जी की मैंने कृपा प्राप्त की है। मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि मां नर्मदा मनोवांछित फल प्रदान करती है। भक्त की भक्ति श्राद्ध के स्तर से उसे प्राप्त होता है। मां आधीभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक दुखों से निवृत करके तीनों फलों को प्रदान करती है। संयोजक हरिराम सिंह ठाकुर ने 1 अगस्त से 4 अगस्त तक कांवड़ यात्रा का आयोजन होगा। 20 जुलाई तक लगभग 1400 लोगों के कांवड़ यात्रा में जाने के लिए पंजीयन हो गए हैं। समाजसेवी अरविंद तिवारी ने बताया कि कांवड़ यात्रियों बस सुविधा रहेगी। संचालन अनिल दुबे ने किया। आभार ऋषभ भारद्वाज ने माना। इस अवसर पर राम अवतार पांडे, शैलेश केसरवानी, रामेश्वर नामदेव, प्रदीप दुबे, पुरुषोत्तम उपाध्याय, एड. अनिल जैन व बृजमोहन पाठक आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Sagar / मां नर्मदा मनोवांछित फल प्रदान करती है: केशव महाराज