सावन का दूसरा सोमवार, शिवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालू
सावन के दूसरे सोमवार शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। शिव मंदिरों में सुबह से भी अभिषेक पूजन का दौर शुरू हुआ और देर रात तक धार्मिक आयोजन हुए।
सावन के दूसरे सोमवार शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। शिव मंदिरों में सुबह से भी अभिषेक पूजन का दौर शुरू हुआ और देर रात तक धार्मिक आयोजन हुए। भूतेश्वर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। देर रात तक श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।
भूतेश्वर महादेव का पीतल के मुखौटे से श्रृंगार किया गया। भगवान महाकाल की तर्ज सुबह भोलेनाथ का श्रृंगार काजू, बादाम और गुलाब के फूलों से किया गया। 15 लीटर मां नर्मदा जल से अभिषेक हुआ। वहीं श्रावण सोमवार श्रीदेव धनेश्वर भगवान का हरिहर स्वरूप में श्रृंगार हुआ। पुजारी पंकज पंडा ने बताया कि सुबह 5 बजे बाबा का पंचामृत अभिषेक हुआ। नित्य पूजन आरती उपरांत समस्त भक्तों को अभिषेक के लिए गंगाजल की व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई।
Hindi News / Sagar / सावन का दूसरा सोमवार, शिवालयों में दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालू