scriptट्रक-बोलरो की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार | mp news Four people died tragically in truck-Bolero collision, screams were heard | Patrika News
सागर

ट्रक-बोलरो की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं।

सागरJan 06, 2025 / 02:39 pm

Himanshu Singh

sagar accident
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई थी।

यह पूरा मामला शाहगढ़ तहसील का बताया जा रहा है। यहां पर बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतक शाहगढ़ के आगरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग सागर-छतरपुर के बीच फोरलेन सड़क के निर्माण में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार बन गए। पूरे गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Sagar / ट्रक-बोलरो की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो