फोटो वायरल करने की धमकी
कुछ दिनों बाद बाबा पीड़िता के घर पहुंच गया। महिला को घर में अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के विरोध करने पर फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाबा यहीं नहीं रूका वह पीड़िता को वीडियो कॉल करता था। जिसके बाद अपने कपड़े तक उतार देता था। महिला ने परेशान होकर ब्लॉक किया। मगर वह लगातार परेशान करने लगा। जिसके बाद पीड़िता ने एसपी कार्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
बाबा बोला- मुझे फंसाने की साजिश
बाबा ने अपनी ओर से वीडियो जारी करते हुए कहा है कि कुछ लोग साजिश के तहत आश्रम और मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैंने कोई गलती नहीं की है। मुझे मामले में जबरन फंसाया जा रहा है। बाबा का कहना है कि आरोप लगाने वाले लोग पहले जेल जा चुके हैं। पुलिस मामला की निष्पक्ष जांच करें और दोषियों को कड़ी सजा दें। मैंने 1 दिसंबर को एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था कि मुझसे पैसों की डिमांड की जा रही थी।