scriptरिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास मिले दो अजगर, एक दस फीट लंबा और सत्तर किलो था वजनी | Patrika News
सागर

रिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास मिले दो अजगर, एक दस फीट लंबा और सत्तर किलो था वजनी

पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों को था खतरा, अभी और सांप अंदर होने की है सूचना

सागरDec 28, 2024 / 12:13 pm

sachendra tiwari

Two pythons were found near gate number one of the refinery, one was ten feet long and weighed seventy kilos.

अजगर को पकड़े हुए टीम

बीना. रिफाइनरी गेट के बाहर बनी पार्किंग के पास दो अजगर सांप होने की सूचना मिलने पर लोग दहशत में थे। इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी गई थी और वन विभाग के साथ शुक्रवार को दोनों अजगर पकड़े गए।
जानकारी के अनुसार पार्किंग के पास अजगर होने की सूचना पर पहुंची वन विभाग व निजी रेस्क्यू टीम को पकडऩे में करीब तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी। यह सांप किसी जानवर या व्यक्ति को अपना शिकार बना सकते थे, क्योंकि रिफाइनरी की पार्किंग में हर दिन बड़ी संख्या में कर्मचारी पहुंचते हैं। किसी को कोई हानि न हो इसलिए रिफाइनरी प्रबंधन ने रेस्क्यू टीम को सूचना देकर सांप पकड़वाए। एक अजगर दस फीट लंबा और करीब 70 किलोग्राम वजनी था, दूसरा करीब चार फीट लंबा था। टीम में वन विभाग से डीप्टी रेंजर ओपी शिल्पी, जुगपुरा वीट प्रभारी जलोद गोस्वामी, वनकर्मी बुंदेल सिंह, रेस्क्यू टीम प्रभारी बबलू पवार आदि शामिल थे। सूत्रों के मानें तो अजगर प्लांट के अंदर थे, जहां पेड़ों की कटाई चल रही है और एक कंपनी ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी थी। उस जगह आसपास और भी अजगर होने की सूचना है।
रात में शिकार करता है अजगर
रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया कि अजगर सांप रात के समय शिकार करता है और अचानक मौका पाते ही हमला कर देता है। जिस जगह से अजगर पकड़े हैं, वहां पार्किंग में आने वाले लोगों सहित जानवरों को खतरा था।

Hindi News / Sagar / रिफाइनरी के गेट नंबर एक के पास मिले दो अजगर, एक दस फीट लंबा और सत्तर किलो था वजनी

ट्रेंडिंग वीडियो