भाजपा विधायक के साथ बनाई महिला की अश्लील फोटो
सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन का फोटो एक महिला के साथ एडिट कर बनाया है। आरोपी ने जिस महिला के साथ विधायक का अश्लील फोटो बनाया उसी महिला के पति को ये फोटो भेजा भी और 2 लाख रूपये की डिमांड की। 23 वर्षीय युवक ने पुलिस में शिकायत की है कि 6 मई की रात उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर अज्ञात युवक ने उसकी और उसकी पत्नी की फोटो डालकर 1 लाख 90 हजार रुपए मांगे और धमकियां दीं। अगले दिन आरोपी ने उसकी पत्नी की फोटो विधायक शैलेंद्र जैन के साथ मर्ज करके डाली और अश्लील कमेंट किए। कैंट थाना पुलिस ने मामला दर्ज साइबर सेल की मदद से एक सौरभ नाम के युवक को पकड़ा है जिसके मोबाइल से एडिट की गई अश्लील फोटो मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। भाजपा नेता की बेटी का भी बनाया अश्लील फोटो
जिस तरह से भाजपा विधायक के साथ महिला का अश्लील फोटो बनाया गया ठीक उसी तरह से जिले के ही एक भाजपा नेता की बेटी की भी तस्वीर बंडा के रहने वाले एक युवक के साथ फर्जी तरीके से बनाकर भाजपा नेता की बेटी को भेजी गई। भाजपा नेता की बेटी ने मोतीनगर थाना पहुंचकर शिकायत की है कि इंस्टाग्राम में शेयर की गई उसकी फोटो को अनजान युवक की फोटो के साथ मर्ज करके आरोपी ने अश्लील फोटो बनाई और आरोपी ने उसे इंस्टाग्राम पर भेजकर 2 लाख रुपए मांगे। इसमें जिस बंडा निवासी युवक की फोटो इस्तेमाल की गई उसने भी एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि आरोपी 3 घंटे के अंदर 1 लाख रुपए की मांग कर रहा है, जो लडक़ी फोटो में है मैं उसे जानता ही नहीं हूं।