scriptपन्ना को 105 रन पर ऑलआउट कर निवाड़ी ने जीता मैच | Niwari won the match by all-outing Panna for 105 runs | Patrika News
सागर

पन्ना को 105 रन पर ऑलआउट कर निवाड़ी ने जीता मैच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना की टीम 30.5 ओवर में महज 105 पर बनाकर ऑलआउट हो गई। पन्ना की ओर से राज तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया।

सागरApr 05, 2025 / 04:58 pm

Rizwan ansari

एमपीसीए सागर डिवीजन द्वारा आयोजित अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को निवाड़ी व पन्ना के बीच मुकाबला हुआ। डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के ग्राउंड पर हुए इस मैच में निवाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम 45 ओवर में 196 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। निवाड़ी की ओर से अनिकेत यादव ने 86 रन की पारी खेली। पन्ना की ओर से ऋषभ यादव ने 3 और अयांश द्विवेदी व आनंद अनुरागी ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना की टीम 30.5 ओवर में महज 105 पर बनाकर ऑलआउट हो गई। पन्ना की ओर से राज तिवारी ने सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। निवाड़ी की ओर से विकास सिंह ने 4 और उत्कर्ष राय ने 2 विकेट लिए। निवाड़ी ने यह मैच 91 रन से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अनिकेत यादव रहे। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला शनिवार सुबह 9 बजे से सागर व निवाड़ी के बीच होगा।

Hindi News / Sagar / पन्ना को 105 रन पर ऑलआउट कर निवाड़ी ने जीता मैच

ट्रेंडिंग वीडियो