scriptअब बीना से नहीं ललितपुर से जाएंगी प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन | Patrika News
सागर

अब बीना से नहीं ललितपुर से जाएंगी प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन

कई ट्रेनों को किया गया निरस्त, कुछ जाएंगी परिवर्तित मार्ग से, होगी परेशानी

सागरFeb 20, 2025 / 12:00 pm

sachendra tiwari

Now special train for Prayagraj will go from Lalitpur and not from Bina

फाइल फोटो

बीना. जंक्शन से प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे श्रद्धालुओं के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जिसमें रेलवे ने बीना से प्रयागराज के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को बीना से ललितपुर के बीच निरस्त किया है, जिससे यह ट्रेन अब बीना से नहीं चलाई जाएगी।
रेलवे ने तकनीकी एवं परिचालनिक आवश्यकताओं के कारण 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस एवं 01819 बीना-सूबेदारगंज एक्सप्रेस 25 से 28 फरवरी तक ललितपुर स्टेशन से प्रारंभ (शॉर्ट ओरिजिनेट) होगी और इस अवधि में बीना से ललितपुर के बीच निरस्त रहेगी। 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना एक्सप्रेस एवं 01820 सूबेदारगंज-बीना एक्सप्रेस 26 फरवरी से 1 मार्च तक ललितपुर स्टेशन तक चलेगी। इस अवधि में ललितपुर से बीना के बीच यह ट्रेनें निरस्त रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से जाने वाली ट्रेनें
रेलवे ने 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी को निर्धारित रूट वाया छपरा-बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होकर गंतव्य के लिए जाएगी।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ के चलते रुट व्यस्तता के चलते जंक्शन से निकलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है।
-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया।
  • 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 व 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 व 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 व 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
  • 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20 व 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।

Hindi News / Sagar / अब बीना से नहीं ललितपुर से जाएंगी प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो