रेलवे ने 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी को निर्धारित रूट वाया छपरा-बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना होकर गंतव्य के लिए जाएगी। यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ के चलते रुट व्यस्तता के चलते जंक्शन से निकलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया है।
-19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया।
- 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 व 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 व 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 व 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
- 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20 व 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।