12 वीं में जो नहीं पढ़ा वह भी ले सकेंगे विषय सीयूईटी यूजी में उम्मीदवारों को अधिकतम पांच विषय चुनने की अनुमति दी गई है, चाहे उन्होंने वे विषय कक्षा 12 वीं में पढ़े हों या नहीं। इस बदलाव से छात्र अब किसी भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं, भले ही उन्होंने उस विषय को 12 वीं में नहीं पढ़ा हो। इसके लिए उन्हें केवल सीयूईटी प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी और आवश्यक कटऑफ के अनुसार सफलता प्राप्त करनी होगी।
22 मार्च तक लिए जाएंगे आवेदन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करती है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक तक होंगे। इसके बाद 23 मार्च तक ऑनलाइन एप्लीकेशन की फीस जमा कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की टेंटेटिव तारीख भी नोटिफिकेशन में बताई है। जिसके आधार पर 8 मई से 1 जून के बीच यह परीक्षा आयोजित होगी। इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन में बताया है कि यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड पर ही आयोजित होगी। जिसके लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ष्ह्वद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर आवेदन कर सकते हैं।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा सीयूईटी यूजी की परीक्षा इस बार भी मल्टीप्ल शिफ्ट व 13 भाषाओं में होगी। इसके अलावा कैंडिडेट 37 विषयों में से चुन सकेगा। जिनमें 13 भाषा, 23 डोमेन सब्जेक्ट व 1 जनरल टेस्ट होगा। जिनमें कैंडिडेट केवल 5 विषयों का ही चुनाव कर सकते हैं। पेपर पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। सभी सब्जेक्ट में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें करना अनिवार्य है। प्रत्येक पेपर को करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। विवि की वेबसाइड पर विद्यार्थियों के लिए समस्त कोर्स की जानकारी दी गई है।
विवेक जयसवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरिसिंह गौर विवि