scriptप्रदूषण को लेकर इस जिले में धारा 144 लागू, इन किसानों पर लगेगा जुर्माना | Section 144 imposed over pollution due to stubble burning | Patrika News
सागर

प्रदूषण को लेकर इस जिले में धारा 144 लागू, इन किसानों पर लगेगा जुर्माना

stubble burning : सागर में पराली जलाने के कारण होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर किसानों को चेतावनी दी गई है कि अगर खेतों में धुआं उठता पाया गया तो उन्हें बड़ा जुर्माना देना होगा।

सागरNov 25, 2024 / 08:12 pm

Akash Dewani

किसानों को धान पर एमएसपी देने मामले में सरकार ने खींचे हाथ, अब पराली जलाने पर मिलेगा आर्थिक दंड

किसानों को धान पर एमएसपी देने मामले में सरकार ने खींचे हाथ, अब पराली जलाने पर मिलेगा आर्थिक दंड

stubble burning : मध्य प्रदेश के सागर में प्रदूषण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने पराली और नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए जुर्माने का आदेश जारी किया है। खेतों में आग और उससे उठने वाले धुएं के कारण वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने किसानों को चेतावनी दी है कि अगर खेतों में धुआं उठता पाया गया, तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी।

पराली जलाने पर धारा 144 लागू

सागर जिला कलेक्टर ने धारा 144 के तहत पराली जलाने पर रोक लगाई है। आदेश में कहा गया है कि खेतों में धान के अवशेष या गेहूं के तनों में आग लगाने पर सख्ती बरती जाएगी। प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत यह फैसला लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
यह भी पढ़ें
सहकारिता निरीक्षक ने जैसे ही 6 हजार रुपए लिए लोकायुक्त ने पकड़ लिए हाथ

जुर्माने की राशि तय

किसानों के लिए जुर्माने की राशि खेत के आकार के आधार पर तय की गई है। 2 एकड़ तक के किसानों पर 2500 रुपये, 2 से 5 एकड़ के किसानों पर 5000 रुपये, और 5 एकड़ से बड़े किसानों पर 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े – खाद के लिए हो गया युद्ध, महिला के साथ अभद्रता, चार युवकों ने बेल्ट से मारा

गांवों में मुनादी

कलेक्टर ने आदेश का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए गांवों में मुनादी करवाने और इसे सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह कदम सागर जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

Hindi News / Sagar / प्रदूषण को लेकर इस जिले में धारा 144 लागू, इन किसानों पर लगेगा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो