शिवसैनिकों का कहना है कि अगर इस दिन कोई प्रेमी युगल सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करता दिखा, तो वह उनकी लाठी-डंडों से पूजा करेंगे। उन्होंने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के अवसर पर होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले आयोजनों का विरोध करने की बात भी कही है। शिवसैनिकों की टोली में इस बार शिवसेना की टोलियों में महिला शिवसैनिक भी मौजूद रहेंगी। हालांकि, वह केवल वैलेंटाइन डे मनाने वाली लड़कियों को समझाने का काम करेंगी।
ट्रांसफर से ज्यादा क्या हो जाएगा ?’ छात्राओं से पैर दबवाने वाली टीचर को नहीं प्रशासन का डर…. पहलवान बब्बा मंदिर में किया दंड पूजन
दरअसल, वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के दो दिन पहले यानी बुधवार को शिवसैनिकों ने पहलवान बब्बा मंदिर में दंड पूजन का आयोजन किया। उन्होंने अपनी लाठियों में चमेली का तेल लगाया और सभी बाबू-शोना यानी प्रेमी युगल को सबक सिखाने वाले नारे लगाए। शिवसैनिकों ने बताया कि उन्होंने शहर के सभी रेस्टोरेंट और होटल संचालकों को सचेत कर दिया है। उन्होंने संचालकों को चेतवानी दी है कि अगर वे इस दिन किसी भी प्रकार के आयोजन करते है या प्रेमी युगल को स्थान देते है, तो वे इसका विरोध करेंगे।
शिवसैनिकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये पश्चिमी सभ्यता वाले कार्यक्रम आयोजित करते है, इसलिए हिदायत दे रहे हैं कि वेलेंटाइन डे के दिन कोई भी गैर जरूरी हरकत न करे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि ‘अगर ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो शिवसैनिक सबक सिखाएंगे।’