scriptपथरिया जाट सरपंच के घर से बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी | crime | Patrika News
सागर

पथरिया जाट सरपंच के घर से बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी

शराब की कीमत 16317 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान पामाखेड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय मनीष पुत्र हल्कू अहिरवार के रूप में हुई है।

सागरFeb 12, 2025 / 04:54 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मकरोनिया थाना पुलिस ने बड़तूमा गांव स्थित एक मकान से अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को पकड़ा है। मुखबिर से अवैध शराब विक्रय की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बड़तूमा गांव के लिए रवाना हुई और वहां पर एक मकान में दबिश दी, जहां से एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। जिस मकान में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था वह पथरिया जाट के सरपंच प्रमोद यादव का है। पुलिस ने शराब जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को दो जगह अवैध शराब विक्रय की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम के साथ बड़तूमा गांव पहुंचकर प्रमोद यादव के मकान के अंदर जाकर देखा तो एक व्यक्ति अलग-अलग कार्टून में शराब रखे हुए मिला। आरोपी के पास मिले 4 कार्टून में देशी शराब के कुल 190 पाव जब्त किए, शराब की कीमत 16317 रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी की पहचान पामाखेड़ी गांव निवासी 21 वर्षीय मनीष पुत्र हल्कू अहिरवार के रूप में हुई है।
बड़तूमा में जहां से अवैध शराब पकड़ी है वह पथरिया जाट सरपंच प्रमोद यादव का घर है। आरोपी ने बताया कि वह किराए से घर लिए हुए था।
माधवी शाक्य, थाना प्रभारी, मकरोनिया

Hindi News / Sagar / पथरिया जाट सरपंच के घर से बिक रही थी अवैध शराब, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो