– कलेक्टर ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश
कलेक्टर सह जिला दंडाधिकारी संदीप जी आर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सोशल मीडिया को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद विभिन्न सोशल मीडिया पर भ्रामक व अपुष्ट सूचनाएं, वीडियो, रील्स अपलोड/फारवर्ड किए जा रहे हैं, जिससे आमजन में आक्रोश व तनाव पैदा होने के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने की आशंका है। अपुष्ट, भ्रामक पोस्ट अपलोड या वायरल करने में यदि किसी व्यक्ति की संलिप्ता मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– किन-किन स्तर पर हो रही निगरानी
सोशल मीडिया को लेकर पुलिस की साइबर सेल, डीएसबी शाखा तो जिला प्रशासन का जनसंपर्क विभाग सीधे नजर रखे हुए है। पुलिस व प्रशासन ने अपने फील्ड पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा रिटायर्ड पुलिसकर्मी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य और ग्राम कोटवारों की भी इसमें मदद ली जा रही है।
– वॉलंटियर के लिए 13517 पंजीयन
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनाए जा रहे हैं। जिले में वॉलंटियर्स बनने के लिए अब तक 13517 युवा पंजीयन करा चुके हैं। जिला प्रशासन का दावा है कि इसमें से 3.5 हजार को प्रशिक्षण भी दिला दिया है। बताया जा रहा है कि वॉलंटियर के पंजीयन की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है।
– फैक्ट फाइल
28 लाख जिले की आबादी 08 लाख के करीब लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव 05 हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी रख रहे निगाह 13517 लोग वॉलंटियर के पंजीयन करा चुके 3500 वॉलंटियर ले चुके प्रशिक्षण
– हर स्तर पर निगरानी हो रही है
सोशल मीडिया के ग्रुप, अकाउंट पर हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी-कर्मचारी जिन ग्रुपों से जुड़े हैं, उनमें निगरानी रख रहे हैं। अभी तक कोई विवादित पोस्ट या वीडियो सामने नहीं आया है, यदि कोई भ्रामक जानकारी उपलोड या वायरल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. संजीव उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक