scriptइस बार सरकारी स्कूलों में 20 मार्च से मिलेगा दाखिला, 1 अप्रेल से शुरू हो जाएंगे स्कूल | Patrika News
सागर

इस बार सरकारी स्कूलों में 20 मार्च से मिलेगा दाखिला, 1 अप्रेल से शुरू हो जाएंगे स्कूल

सरकारी स्कूलों में भी इस वर्ष मार्च माह से दाखिला मिलना शुरू हो जाएंगे। परीक्षाएं खत्म होने के बाद कक्षा 8 से 11 तक के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से प्रवेश दिया जएगा। विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 20 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरी की जाएगी, ताकि एक अप्रेल से कक्षाएं शुरू हो जाएं।

सागरMar 13, 2025 / 05:38 pm

रेशु जैन

school_db76d8

school_db76d8

4 अप्रेल को शाला प्रबंधन की बैठक, 5 को होगा बेस लाइन टेस्ट

सागर . सरकारी स्कूलों में भी इस वर्ष मार्च माह से दाखिला मिलना शुरू हो जाएंगे। परीक्षाएं खत्म होने के बाद कक्षा 8 से 11 तक के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से प्रवेश दिया जएगा। विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 20 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरी की जाएगी, ताकि एक अप्रेल से कक्षाएं शुरू हो जाएं। 1 अप्रेल से ही कक्षा में पढ़ाई कराई जाएगी। इसके साथ कक्षा 9 वीं में ब्रिज कोर्स शुरू होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों, हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल के प्राचार्यों को शैक्षणिक सत्र को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि 4 अप्रेल को शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक का आयोजन किया जाए और इसमें स्कूल के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाए। इनके बीच अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस दिन सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों तक पहुंचाना है।
दो चरणों में होंगे टेस्ट

नया सत्र शुरू होने के बाद ब्रिज कोर्स शुरू होगा। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। कोर्स के प्रभाव को जांचने के लिए दो चरणों में टेस्ट आयोजित होंगे। 5 और 12 अप्रेल को बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा, जिसके प्रश्नपत्र 31 मार्च को ‘विमर्श’ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हिंदी, अंग्रेजी व गणित में बच्चों की स्थिति को पता लगाने के लिए टेस्ट लिया जाएगा।एडमिशन कराने जुटेंगे शिक्षक- हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने स्कूल के आसपास के इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों से विद्यालय में प्रवेश के लिए संपर्क करेंगे।
– अप्रेल में पढ़ाई के लिए कक्षावार बैठक व्यवस्था और शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर टाइम टेबल तैयार कर पढ़ाई शुरू की जाएगी।

– जिन कक्षाओं का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है, अगली कक्षा में विद्यार्थियों अस्थायी रूप एडमिशन दिया जाएगा।
– सीएम राइज स्कूल में एडमिशन के लिए जल्द तारीख घोषित की जाएगी। यहां नियमानुसार विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा हो गई है। रिजल्ट आने के बाद मैरिट के आधार पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा।
इस बार बारहवीं-दसवीं कक्षा को छोडक़र सभी कक्षाओं का रिजल्ट मार्च में घोषित कर दिया जाएगा। 1 अप्रेल से पूरी तैयारियों के साथ नया सत्र शुरू हो जाएगा।

मनीष वर्मा, जेडी

Hindi News / Sagar / इस बार सरकारी स्कूलों में 20 मार्च से मिलेगा दाखिला, 1 अप्रेल से शुरू हो जाएंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो