दो चरणों में होंगे टेस्ट नया सत्र शुरू होने के बाद ब्रिज कोर्स शुरू होगा। इसके लिए शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। कोर्स के प्रभाव को जांचने के लिए दो चरणों में टेस्ट आयोजित होंगे। 5 और 12 अप्रेल को बेसलाइन टेस्ट लिया जाएगा, जिसके प्रश्नपत्र 31 मार्च को ‘विमर्श’ पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। हिंदी, अंग्रेजी व गणित में बच्चों की स्थिति को पता लगाने के लिए टेस्ट लिया जाएगा।एडमिशन कराने जुटेंगे शिक्षक- हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने स्कूल के आसपास के इलाके में रहने वाले विद्यार्थियों से विद्यालय में प्रवेश के लिए संपर्क करेंगे।
– अप्रेल में पढ़ाई के लिए कक्षावार बैठक व्यवस्था और शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर टाइम टेबल तैयार कर पढ़ाई शुरू की जाएगी। – जिन कक्षाओं का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है, अगली कक्षा में विद्यार्थियों अस्थायी रूप एडमिशन दिया जाएगा।
– सीएम राइज स्कूल में एडमिशन के लिए जल्द तारीख घोषित की जाएगी। यहां नियमानुसार विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा हो गई है। रिजल्ट आने के बाद मैरिट के आधार पर स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा।
इस बार बारहवीं-दसवीं कक्षा को छोडक़र सभी कक्षाओं का रिजल्ट मार्च में घोषित कर दिया जाएगा। 1 अप्रेल से पूरी तैयारियों के साथ नया सत्र शुरू हो जाएगा। मनीष वर्मा, जेडी