scriptअतिक्रमण का प्रभारी कौन है, मैं आपको सस्पेंड क्यों न करूं यह बताएं-एसडीएम | Patrika News
सागर

अतिक्रमण का प्रभारी कौन है, मैं आपको सस्पेंड क्यों न करूं यह बताएं-एसडीएम

कृषि उपज मंडी में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने किया निरीक्षण

सागरMar 26, 2025 / 11:55 am

sachendra tiwari

Who is in charge of encroachment, tell me why should I not suspend you - SDM

निरीक्षण करते हुए एसडीएम, व्यापारियों को फैला अनाज

बीना. मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मिल रहीं लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम विजय कुमार डेहरिया ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया, जहां पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई व अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई न करने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने की चेतावनी दी।
दरसअल रबी सीजन के चलते कृषि उपज मंडी में आवक बढ़ गई है और हाल यह है कि यहां पर व्यापारियों ने इस कदर अतिक्रमण कर रखा है कि वहां पर निकलने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली तो दूर की बात दो पहिया वाहनों को भी जगह नहीं मिल रही है। सोमवार को मंडी से लेकर सर्वोदय चौराहा तक ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतार लग गई थीं। लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम मंगलवार को मंडी पहुंचे, जहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जाहिर की। जहां पर सबसे ज्यादा जगह पर शिखरचंद जैन ने अतिक्रमण कर रखा था। इसके अलावा अन्य व्यापारियों ने भी करीब सौ-सौ फीट दूर तक किसानों से खरीदा गया अनाज फैलाकर रखा था, इस दौरान किसानों को ट्रैक्टर निकालने के लिए जगह नहीं थी। एसडीएम ने अतिक्रमण प्रभारी को फटकार लगाते हुए कहा कि पूरे प्रांगण में व्यापारियों ने अनाज फैला रखा, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, इसलिए क्यों न तुम्हें निलंबित कर दिया जाए। इसके बाद वह स्थायी अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के पास पहुंचे, जहां पर कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि कई बार नोटिस देने के बाद भी व्यापारी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। एसडीएम ने मंडी सचिव के लिए निर्देश दिए हैं कि स्थायी अतिक्रमण करने वाले सभी व्यापारियों को अंतिम नोटिस दें, इसके बाद सभी का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए। इस दौरान मंडी सचिव कमलेश सोनकर सहित कर्मचारी उपस्थित थे।
खेत खाली कराने के दिए निर्देश
कृषि मंडी में जगह कम पडऩे की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मंडी के पीछे फसल कटने के बाद वहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाने के लिए व्यवस्था की जाए। साथ ही देवी मंदिर के पीछे जो जमीन मंडी की खाली पड़ी है उसकी बाउंड्रीबाल तोड़कर वहां भी ट्रैक्टर को खड़े करने की व्यवस्था की जाए।
ऑफिस में ली कर्मचारियों से काम की जानकारी
उन्होंने मंडी ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने महिला कर्मचारी से आवक-जावक की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने दूसरी महिला कर्मचारी से जानकारी ली, तो वह ठीक ढंग से अपने कार्य को नहीं बता सकीं, जिसपर उन्होंने चेतावनी दी की काम में लापरवाही न बरती जाए।

Hindi News / Sagar / अतिक्रमण का प्रभारी कौन है, मैं आपको सस्पेंड क्यों न करूं यह बताएं-एसडीएम

ट्रेंडिंग वीडियो