कृषि मंडी में जगह कम पडऩे की बात पर उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मंडी के पीछे फसल कटने के बाद वहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाने के लिए व्यवस्था की जाए। साथ ही देवी मंदिर के पीछे जो जमीन मंडी की खाली पड़ी है उसकी बाउंड्रीबाल तोड़कर वहां भी ट्रैक्टर को खड़े करने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने मंडी ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने महिला कर्मचारी से आवक-जावक की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने दूसरी महिला कर्मचारी से जानकारी ली, तो वह ठीक ढंग से अपने कार्य को नहीं बता सकीं, जिसपर उन्होंने चेतावनी दी की काम में लापरवाही न बरती जाए।