जंक्शन पहुंचकर डीआरएम ने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने दो नंबर प्लेटफॉर्म के एप्रन की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। एडीइएन के लिए निर्देशित किया है कि जल्द इस ट्रैक को बीएलटी ट्रैक में तब्दील किया जाए, जिसके बाद यहां पर गंदा पानी जमा नहीं होगा।
रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भोजन कर रहे रनिंग स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए अच्छा भोजन दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
डीआरएम ने लॉबी में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट की बैठक ली, इसमें उन्होंने सुरक्षा से संबंधित वन-टू-वन चर्चा करके सवाल किए, जिसके जवाब कर्मचारियों ने दिए। उन्होंने इस संबंध में सभी के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
स्टेशन के निरीक्षण के बाद डीआरएम 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लोकोमोटिव में बीना से भोपाल तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक संरचना, पुलों, सिग्नलिंग सिस्टम एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।