scriptदो नंबर प्लेटफॉर्म को किया जाएगा बीएलटी ट्रैक में तब्दील, जिससे गंदा पानी न हो सके जमा | Patrika News
सागर

दो नंबर प्लेटफॉर्म को किया जाएगा बीएलटी ट्रैक में तब्दील, जिससे गंदा पानी न हो सके जमा

भोपाल से बीना तक डीआरएम ने किया सड़क मार्ग से रेलवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

सागरMar 29, 2025 / 12:15 pm

sachendra tiwari

Platform number two will be converted into a BLT track so that dirty water does not accumulate

निरीक्षण करते हुए डीआरएम

बीना. भोपाल मंडल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को भोपाल से बीना तक सड़क मार्ग से रेलवे में चल रहे निर्माण कार्यों का मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
डीआरएम ने भोपाल-बीना रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा मानकों का परीक्षण, रेलवे संरचना की समीक्षा और यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच करना था। डीआरएम ने रेलवे गेटों पर बन रहे ओवरब्रिज कार्यों की प्रगति की जांच की। मंडीबामोरा में गेट नंबर 300 व मंडीबामोरा-कुरवाई कैथोरा के बीच गेट नंबर 302 पर आरओबी निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। गेटमैनों से चर्चा कर संरक्षा पालन के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ पूरा करें। यात्रियों और वाहन चालकों की सुविधा व सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। उन्होंने मंडीबामोरा में गैंग संख्या 29 के ट्रैकमैनों से चर्चा करके मैदानी स्तर पर आने वाली चुनौतियों पर उनका मनोबल बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्य अभियंता (गति शक्ति) सुधांशु नागाइच, वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण परिचालन) सचिन शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे, स्टेशन प्रबंधक संतोष शर्मा, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आशीष अवस्थी, सुशील पांडे, एचआइ सुधीर साहू आदि उपस्थित थे।
स्टेशन पर किया पुनर्विकास कार्यों का मूल्यांकन
जंक्शन पहुंचकर डीआरएम ने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने दो नंबर प्लेटफॉर्म के एप्रन की गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। एडीइएन के लिए निर्देशित किया है कि जल्द इस ट्रैक को बीएलटी ट्रैक में तब्दील किया जाए, जिसके बाद यहां पर गंदा पानी जमा नहीं होगा।
रनिंग रूम में जाकर देखी भोजन की गुणवत्ता
रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भोजन कर रहे रनिंग स्टाफ से चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों से कहा कि सभी कर्मचारियों के लिए अच्छा भोजन दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट से किए सुरक्षा से संबंधित सवाल
डीआरएम ने लॉबी में लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट की बैठक ली, इसमें उन्होंने सुरक्षा से संबंधित वन-टू-वन चर्चा करके सवाल किए, जिसके जवाब कर्मचारियों ने दिए। उन्होंने इस संबंध में सभी के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
बीना से भोपाल तक किया फुटप्लेट निरीक्ष

बीना से भोपाल तक किया फुटप्लेट निरीक्षण
स्टेशन के निरीक्षण के बाद डीआरएम 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लोकोमोटिव में बीना से भोपाल तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक संरचना, पुलों, सिग्नलिंग सिस्टम एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Hindi News / Sagar / दो नंबर प्लेटफॉर्म को किया जाएगा बीएलटी ट्रैक में तब्दील, जिससे गंदा पानी न हो सके जमा

ट्रेंडिंग वीडियो