scriptगलत दिशासूचक कर रहे वाहन चालकों को गुमराह, भटक रहे रास्ता | Patrika News
सागर

गलत दिशासूचक कर रहे वाहन चालकों को गुमराह, भटक रहे रास्ता

भोपाल व गुना जाने वाले लोग पहुंच जाते हैं शहर में, ओवरब्रिज पर लगाए गलत दिशासूचक बोर्ड

सागरFeb 21, 2025 / 12:07 pm

sachendra tiwari

Drivers are being misled by wrong directions and are losing their way.

नईबस्ती के पास ओवरब्रिज पर लगे दिशासूचक

बीना. झांसी रेलवे गेट के दूसरे ओर मुख्य मार्ग पर गलत दिशा सूचक बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिससे लोगों को गलत जानकारी के कारण परेशान होना पड़ रहा है। कई वाहन चालक गलत रास्तों में भटक जाते हैं।
दरअसल डेढ़ साल पहले झांसी रेलवे गेट ओवरब्रिज पर यातायात शुरू हुआ था और यहां कुछ दिनों पूर्व यूनीपोल लगाकर उसपर संकेतक लगाए गए हैं। यह दिशा सूचक बोर्ड गलत लगे होने के कारण वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। बोर्ड पर लिखे शहर के नाम के सामने तीर गलत दिशा में बना दिया है, इससे वाहन चालक गलत दिशा में जा रहे हैं। खासकर अंजान राहगीर जो कि इस रोड से पहली बार सफर कर रहे हैं। ऐसे लोग ज्यादातर इस दिशा सूचक बोर्ड के तीर गलत लगे होने के कारण गलत दिशा में जा रहे हैं, लेकिन इस ओर नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और यूनीपोल पर लगे संकेतकों में सुधार नहीं कराया जा रहा है। जबकि एमपीआरडीसी ने कुछ दूरी पर ही सही संकेतक बनाए हैं, लेकिन जब लोग शहर के नजदीक आ जाते हैं, यहां भ्रम की स्थिति निर्मित हो जाती है। झांसी गेट के पास रहने वाले अभिषेक तिवारी ने बताया कि कई लोग झांसी गेट के दूसरी तरफ वाहन उतरते ही गलत तीर का निशान देखते हुए शहर के ही वार्डों में अंदर चले जाते हैं, वहां जाकर सही रोड का पता चलने पर लौटना पड़ता है। रात के समय कई ट्रक चालक कुरवाई रोड की जगह नानक वार्ड की ओर मुड़ जाते हैं।
लोगों ने की दूरी और दिशा सूचक बोर्ड लगाने की मांग
शहर के दूसरी तरफ से आने व जाने वाले वाहन दिशा सूचक बोर्ड को कुछ दूरी पर सही निशान के साथ लगवाने की मांग लोगों ने की है। ताकि राहगीरों को सुविधा हो। वर्तमान में यात्रियों को दिशा और दूरी का सही आंकलन नहीं हो पा रहा है, इससे राहगीर रास्ता भटक रहे हैं।

Hindi News / Sagar / गलत दिशासूचक कर रहे वाहन चालकों को गुमराह, भटक रहे रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो