प्राइवेट पार्ट में सूजन आने से खुला मामला
घटना 25 नवंबर की बताई जा रही है। आरोप है कि, बड़गांव थाना क्षेत्र के एक पब्लिक स्कूल के टॉयलेट में कक्षा चार के छात्र के साथ कक्षा आठ के छात्र ने कुकर्म किया। इस घटना के बारे में पीड़ित छात्र ने किसी को भी नहीं बताया। अपने परिजनों को भी कोई जानकारी नहीं दी और डर के चलते घटना को छुपा लिया। दो दिन तक सब ठीक रहा लेकिन घटना के दो दिन बाद पीड़ित छात्र के प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई। सूजन के बाद भी छात्र ने डर के चलते परिजनों को कुछ नहीं बताया लेकिन इसके बाद बच्चे के प्राइवेट पार्ट में दर्द शुरू हो गया।
दर्द से परेशान बच्चे ने चार दिन बाद मां को बताई घटना
पीड़ित बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले मेरा बेटा रो रहा था और अपने प्राइवेट पार्ट को लेकर बैठा हुआ था। मां ने पूछा तो बच्चे ने बताया कि उसके साथ स्कूल में कक्षा आठ के छात्र ने गंदी हरकत की थी। इसी वजह से उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। यह सुनते ही मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। अभिभावक बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे और आरोपी बच्चे की पहचान कराई। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।