युवक का पहले से था घर आना-जाना ( Crime against women )
घटना कोतवाली देवबंद क्षेत्र के एक गांव की है। इस गांव का रहने वाला एक युवक विदेश गया था। पत्नी घर पर अकेली थी। आरोप है कि विदेश गए युवक का पड़ोसी, जिसका पहले से इस घर में आना-जाना था, पति के पीछे से घर में घुसा और विदेश गए युवक की पत्नी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसके अश्लील फोटो बना लिए। पीड़िता की माने तो विरोध करने पर युवक ने महिला को धमकी दी कि उसके बच्चों का मार देगा ( Crime against Women ) और फोटो वायरल कर देगा। इस पर महिला घबरा गई और महिला की इसी कमजोरी का फायदा उठाकर आरोपी दुष्कर्म करता रहा।
विदेश से लौटे पति को महिला ने बताई आपबीती ( Crime )
कुछ दिनों बाद जब पति विदेश से गांव लौटा तो पत्नी ने पति को पूरी घटना बताई। अपने पीछे घटी घटना को सुनकर पति हैरान रह गया। पति के कहने पर महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर तहरीर दी। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है। यदि आरोप प्राथमिक जांच में सही पाए जाते हैं तो उसी अनुसार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।