( Murder ) के बाद प्लाट में शव फेंक गए थे दोनों
घटना बेहट थाना क्षेत्र की है। पुलिस को यहां एक युवक का शव खाली प्लाट में पड़ा हुआ मिला था। इस युवक के चेहरे और शरीर पर ईंटों से हमले के कई घाव थे। इस घटना में पुलिस ने मामा-भांजे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने बताया कि ”हम दोनों सतीश के साथ बैठे हुए थे, सतीश की पत्नी को पहले से जानते हैं, बातचीत में उसकी पत्नी पर टिप्पणी कर दी” इससे सतीश गुस्से में आ गया और उसने एक आरोपी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हुए विवाद में मामा-भांजे ने मिलकर सतीश की हत्या कर दी और उसके शव को खाली प्लाट में फेंक दिया।सतीश के परिवार वालों ने दो युवकों पर लगाया था हत्या का आरोप
सतीश की हत्या के बाद परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस जांच में पता चला कि इन दोनों का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। हत्या की इस वारदात को मामा-भांजों ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपने नाम भूपेंद्र पुत्र ताराचंद निवासी बेहट और रामपुर मानिहारन थाना क्षेत्र के गांव रेहड़ी मलकपुर निवासी पप्पू पुत्र जहारू बताए हैं। हत्यारोपी भूपेंद्र पुलिस को बतया कि, ”हमारे पड़ोस में शादी थी। सतीश को अपने साथ शराब पीने के लिए ले गए थे। शराब पीते हुए मैने सतीश की पत्नी पर अश्लील टिप्पणी कर दी। इससे सतीश ने मुझे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर सतीश की हत्या कर दी।होमगार्ड की वजह से पकड़े गए दोनों हत्यारोपी
इस वारदात को अंजाम देकर दोनों हत्यारोपी भाग निकले थे। पुलिस शायद ही इन तक कभी पहुंच पाती क्योंकि परिजनों ने किसी अन्य युवकों पर शक जताते हुए तहरीर दी थी। इस घटना के आरोपी फिल्मी अंदाज में पकड़े गए हैं। जब ये वारदात को अंजाम देकर जा रहे थे तो रास्ते में इन्हे होमगार्ड ने देख लिया। इनकी शर्ट पर खून लगा हुआ था। होमगार्ड ने इनसे पूछा कि क्या हुआ तो इन्होंने बताया कि हमारा एक्सीडेंट हो गया है लेकिन चोट नहीं थी और खून लगा हुआ था तो होमगार्ड को शक हुआ और उन्होंने दोनों की वीडियो बना ली। वीडियो बाद में उन्होंने उच्च अधिकारियों से चर्चा की तो बनाई गई वीडियो का मिलान सीसीटीवी फुटेज से मिले चेहरों से हो गया। इस तरह पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर पाई। यह भी पढ़ें