scriptAccident : बहन की शादी के लिए शोरूम से नई कार लेकर निकले युवक पर गन्नों से भरा ट्रक पलटा, मौत | Truck filled with sugarcane overturns on car in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Accident : बहन की शादी के लिए शोरूम से नई कार लेकर निकले युवक पर गन्नों से भरा ट्रक पलटा, मौत

Accident : कार में तीन दोस्त सवार थे। दो दोस्त जैसे ही कुछ लेने के लिए नीचे उतरे तो गन्नों से लदा ट्रक इस कार पर पलट गया। इस दुर्घटना में कार में बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

सहारनपुरFeb 06, 2025 / 11:23 pm

Shivmani Tyagi

Accident

दुर्घटना के बाद मलबे से कार को निकलवाने का प्रयास करते स्थानी लोग और पुलिस

Accident : सहारनपुर की ये दुर्घटना आपके रौंगटे खड़े कर देगी। बहन की शादी के लिए एक युवक चंडीगढ़ से नई कार लेकर आ रहा था। सरसावा थाना क्षेत्र में गन्नों से भरा एक ट्रक इस कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में लड़की के भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने गन्नें के नीचे दबी कार को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक कार के अंदर मौजूद युवक दम तोड़ चुका था।

दोस्तों के नीचे उतरते ही कार पर पलट गया ट्रक

गंगोह थाना क्षेत्र के गांव समसपुर का रहने वाला नईम अपने दो दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से कार लेकर लौट रहा था। ये कार बहन की शादी में देनी थी। तीनों दोस्त खुशी-खुशी कार लेकर आ रहे थे। सरसावा में पहुंचने के बाद दोनों दोस्त कुछ खाने के लिए कार से बाहर निकल गए और नईम कार को सड़क किनारे लगा लिया। अभी नईम कार के अंदर ही बैठा था कि बराबर से निकल रहा गन्नों से भरा ट्रक अचानक कार पर पलट गया। यह देख दोनों दोस्तों ने शोर मचा दिया। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जेसीबी बुलाकर गन्नें हटवाए गए और कार से निकालकर नईम को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से परिवार में मचा कोहराम

इस दुर्घटना के बाद से युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया है लेकिन उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सरसावा थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा का कहना है कि घटना काफी दुखद है। ट्रक चालक और मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Saharanpur / Accident : बहन की शादी के लिए शोरूम से नई कार लेकर निकले युवक पर गन्नों से भरा ट्रक पलटा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो