scriptUP CM : सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनमंच में कर रहे युवाओं को संबोधित | UP CM Yogi Adityanath in saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

UP CM : सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनमंच में कर रहे युवाओं को संबोधित

UP CM : योजना के तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह 10 साल में 10 लाख युवाओं को पांच लाख का ऋण मिलेगा।

सहारनपुरMar 17, 2025 / 12:50 pm

Shivmani Tyagi

UP CM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर पहुंच गए हैं। सीएम यहां पर युवाओं को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं अन्य ऋण योजना के तहत सहारनपुर के जनमंच सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में सीएम युवाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसके साथ ही जिन युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ लिया है उनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चेक दे रहे हैं।

विस्तार से बताई गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

pमुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले जनमंच सभागार में एक शॉर्ट फिल्म के जरिए इस पूरी योजना के बारे में समझाया गया।बताया गया कि 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के युवा और व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में सभी को नए उद्यम या सेवा क्षेत्र में अपनी इकाई शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक की राशि बिना किसी गारंटी के दी जाएगी और इसमें सब्सिडी भी मिलेगी।

10 लाख युवाओं को मिलेगा ऋण

सीएम योगी ने इस योजना के तहत हर वर्ष एक लाख युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया हैं इस योजना के तहत आने वाले दस वर्षों में 10 लाख युवाओं को बिना गारंटी के पांच-पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा। सहारनपुर के 5100 लाभार्थियों में से 4800 लाभार्थियों के प्रस्ताव बैंक को जा चुका है।

Hindi News / Saharanpur / UP CM : सहारनपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनमंच में कर रहे युवाओं को संबोधित

ट्रेंडिंग वीडियो