बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों की समीक्षा और नवनिर्मित शांकम्भरी यूनिवर्सिटी का का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने यहां जनमंच सभागार में युवाओं को नए रोजगार के लिए ऋण के चेक वितरित किए। इस दौरान सीएम ने बिना नाम लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन गुंडा दिया था। हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन उत्पाद को बढ़ावा दिया है। बोले कि, पिछला सीएम उठता ही 12 बजे था तो विकास कहां से करता। पिछले सीएम अपने दोस्तों के साथ व्यवस्त रहते थे और प्रदेश को उनके परिवार के लोग दीमक की तरह खा रहे थे।
सीएम बोले दो घंटे में होगा सहारनपुर से दिल्ली का सफर
सीएम ने कहा कि सहारनपुर के लोगों में अलग ही उर्जा है। यहां आकर अच्छा लगता है। आने वाले दो वर्षों में सहारनपुर से दिल्ली की दूरी महज दो घंटे रह जाएगी। यह डबल इंजिन की सरकार से संभव हो सका है। सहारनपुर का स्पोर्ट्स कॉलेज भी जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा। मेरठ के सरधना में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं। सहारनपुर में जलभराव की समस्या का भी स्थानी समाधान हो जाएगा। बोले कि, नवरात्र आ रहे हैं इसलिए माता शाकम्भरी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो यहीं देखने के लिए आया हूं।