ठेका बंद करके घर लौट रहा था सेल्समैन
घटना थाना जनकपुरी क्षेत्र की है। यहां रात करीब 10 बजे भांग का ठेका बंद करके सेल्समैन अपने घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने इसे रोक लिया और इस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने इसे बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर जनकपुरी पुलिस की टीम पहुंची लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। प्राथमिक जांच पड़ताल में माना जा रहा है किसी ने रंजिशन इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस का कहना है कि अभी मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
हमलावरों की तलाश में खंगाले जा रहे सीसीटीवी
हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस अब आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही हलावरों का हुलिया पता चल सकेगा। इसससे हमलावरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस घटना के बाद से सेल्समैन के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।