श्रावण मास के पहले सोमवार को बरसेंगे बादल ( Weather Update )
श्रावण मास के पहले सोमवार को मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार से सटे यूपी के सहारनपुर और बिजनौर में भारी बरसात ( Heavy Rain ) होने की उम्मीद है। रविवार को इन जिलों में तगड़ी उमस रही और लोगों के घुटन वाली गर्मी ( Heat ) का सामना करना पड़ा। अब सोमवार को मौसम ( Weather ) में सुबह से ही बदलाव के साथ बरसात की आशंका है। मौसम विभाग ने यूपी के 40 से अधिक जिलों में सोमवार को बरसात की उम्मीद जताई है लेकिन शामली, सहारनपुर बिजनौर और मुजफ्फरनगर में तेज बरसात की उम्मीद है।
उफान पर आ सकती हैं नदियां
मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र और सहारनपुर देहरादून मार्ग पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में एक साथ बरसात होने के पूर्वानुमान के बीच सहारनपुर के घाड़ क्षेत्र में शिवालिक की पहाड़ियों से तेज पानी और बरसाती नदियों के उफान पर हो जाने की आशंका है तो इसी बीच सहारनपुर देहरादून मार्ग पर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम में बदलाव और बरसात से कांवड़ियों की राह आसान होगी। दो दिन से पड़ रही गर्मी के बीच कांवड़ लेकर चलाना भारी हो रहा था अब मौसम में ठंडक से राहत मिलेगी।