इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप
युवक की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मेटा की मॉनिटरिंग टीम ने गंभीरता से इसे नोट किया और उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ को तत्काल इसकी सूचना दी। मेटा की तकनीकी सहायता से युवक की लोकेशन ट्रेस की गई।
स्थानीय पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान
लखनऊ से मिले इनपुट के बाद चंदौसी कोतवाली पुलिस टीम बिना देर किए घटनास्थल की ओर दौड़ी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में पाया, जो नींद की गोलियां खा चुका था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज शुरू किया गया और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ब्रेकअप और तनाव ने युवक को किया मजबूर
पूछताछ में युवक शीशपाल ने बताया कि वह मजदूरी करता है और चार भाइयों में एक है। वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन तीन महीने पहले उसकी शादी हो गई। इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया, जिससे वह लगातार तनाव में था और इसी वजह से उसने आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। एसपी ने दी जानकारी, युवक अब सुरक्षित
एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट वायरल होने के बाद मेटा की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और पुलिस की सक्रियता से उसकी जान बच पाई। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब पूरी तरह सुरक्षित है।