मुख्यमंत्री को की गई शिकायत के बाद जांच तेज यह दरगाह चंदौसी तहसील के गांव जनेटा में स्थित है और काफी मशहूर मानी जाती है। गांव के ही निवासी मोहम्मद जावेद ने कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायत भेजी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दरगाह की जमीन वक्फ संपत्ति है, जिस पर अवैध रूप से कब्जा करके एक अस्पताल चलाया जा रहा है।
राजस्व अभिलेखों में दरगाह को सरकारी जमीन बताया गया शिकायत के बाद तहसीलदार चंदौसी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि दरगाह और संबंधित जमीन को वक्फ संपत्ति बताया गया है, लेकिन राजस्व अभिलेखों के अनुसार यह जमीन दरगाह के नाम पर दर्ज है और सरकारी भूमि मानी जाती है।
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को किया सील मंगलवार को दोबारा एसडीएम चंदौसी निधि पटेल और तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जमीन की विधिवत नापतौल कराई। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और एक्सपायरी दवाएं पाए जाने के कारण अस्पताल को सील कर दिया।
जांच अभी भी जारी फिलहाल दरगाह शरीफ की जमीन को लेकर जांच-पड़ताल जारी है। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि जमीन पर कोई अवैध कब्जा न हो और सभी दस्तावेजों की पुष्टि की जा रही है।