scriptSambhal Stepwell: संभल में बावड़ी के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित, अतिक्रमण में आ रहे तीन तरफ के घर | Houses will also be affected due to digging of stepwell in Sambhal | Patrika News
सम्भल

Sambhal Stepwell: संभल में बावड़ी के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित, अतिक्रमण में आ रहे तीन तरफ के घर

Sambhal Stepwell News: यूपी के संभल के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी (Stepwell) में 7वें दिन बावड़ी की पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम जारी है।

सम्भलDec 27, 2024 / 06:09 pm

Mohd Danish

Houses will also be affected due to digging of stepwell in Sambhal

Sambhal Stepwell: संभल में बावड़ी के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित..

Sambhal Stepwell News: संभल जिले के चंदौसी में लक्ष्मणगंज में प्राचीन बावड़ी (Sambhal Stepwell) की खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हर दिन नई-नई चीजें मिल रही हैं। एएसआई की टीम भी बावड़ी (Sambhal Stepwell) स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। इससे पहले, गुरुवार को भी पहली मंजिल के गलियारों से मिट्टी हटाने का काम किया गया।

बावड़ी (Sambhal Stepwell) के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित

उधर, बावड़ी (Sambhal Stepwell) पर हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। खोदाई में सड़क के नीचे गेट और दीवार का हिस्सा दिखाई देने लगा है। अतिक्रमण की जद में बावड़ी के तीन के मकान अतिक्रमण की जद में आ सकते हैं। खोदाई अभी जारी है। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि बावड़ी (Sambhal Stepwell) के ऊपर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Stepwell: संभल में बावड़ी के खुदाई में मकान भी होंगे प्रभावित, अतिक्रमण में आ रहे तीन तरफ के घर

ट्रेंडिंग वीडियो