scriptपहलगाम हमले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, यह किसी इंसान का नहीं, शैतान का काम है | Patrika News
सम्भल

पहलगाम हमले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, यह किसी इंसान का नहीं, शैतान का काम है

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह भारत और पूरी मानव जाति पर हमला है।

सम्भलApr 24, 2025 / 10:12 am

Aman Pandey

pramod krishnam

pramod krishnam spoke on Temple-mosque and congress party

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “यह सिर्फ कश्मीर पर हमला नहीं है, बल्कि यह भारत और पूरी मानव जाति पर हमला है। यह किसी इंसान का नहीं, बल्कि शैतान का काम है। इस दुख की घड़ी में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। मुझे लगता है कि आतंकियों का कोई सटीक और बुनियादी इलाज करना पड़ेगा।”
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “यह समय हिंदू और मुसलमानों को बांटने का नहीं है। आज पूरे भारत को एकजुट होने का समय है। यह हमारे राष्ट्र पर हमला है। पाकिस्तान हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करना चाहता है और भारत की एकता को तोड़ना चाहता है। हिंदुओं की पहचान करना और उनकी बेरहमी से हत्या करना एक बहुत बड़ी साजिश है। आज हर हिंदुस्तानी का फर्ज बनता है कि वह प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहें। इस्लामिक देश समेत पूरी दुनिया के लोग आज भारत के साथ खड़े हैं।”
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।
इस हमले में मंगलवार को 26 नागरिकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।
सोर्स: IANS

Hindi News / Sambhal / पहलगाम हमले पर आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, यह किसी इंसान का नहीं, शैतान का काम है

ट्रेंडिंग वीडियो