‘बंगाल की घटना पर सभी राजनीतिक दल चुप’
आचार्य ने आगे कहा, “बंगाल की घटना पर सभी राजनीतिक दल चुप हैं और इसे लेकर कोई प्रदर्शन भी नहीं किया जा रहा है। वहां हो रही हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कुछ फैसला लेना चाहिए। अगर हिंदुस्तान की धरती पर हिंदू नहीं रहेंगे, तो फिर कौन रहेगा? बंगाल रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद की धरती है। बंगाल में जो हो रहा है, ऐसा तालिबान के राज में होता है। जो पाकिस्तान और बांग्लादेश में होता है, ऐसा हिंदुस्तान में नहीं होगा। इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।” नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस को घेरा
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भारत में कानून, संविधान, सुप्रीम कोर्ट और संसद है। प्रधानमंत्री मोदी के रहते हुए मुझे पूरा भरोसा है कि रॉबर्ट वाड्रा के साथ अन्याय नहीं होगा, उनको पूरा न्याय मिलेगा। मगर, रॉबर्ट वाड्रा के साथ कांग्रेस बहुत अन्याय कर रही है। कांग्रेस ने उनको बहुत बेइज्जत किया है। मुझे उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा।”