scriptसंतकबीर नगर में एनकाउंटर, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल…चेन स्नेचिंग कर जिले में फैला रखे थे दहशत | Patrika News
संत कबीर नगर

संतकबीर नगर में एनकाउंटर, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल…चेन स्नेचिंग कर जिले में फैला रखे थे दहशत

प्रदेश में चल रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” में संत कबीर नगर पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर चैन स्नेचर को घायल कर दिया, एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश गोरखपुर का निवासी है।

संत कबीर नगरApr 04, 2025 / 04:29 pm

anoop shukla

संतकबीरनगर में पुलिस ने खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के भरपुरवा गांव के पास दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ रात करीब एक बजे हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से आ रहे बदमाशों को रोकने के लिए घेरेबंदी कर रखी थी, पुलिस को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध: दो महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी के साथ तोड़ा सुरक्षा घेरा, दो सिपाही निलंबित

पुलिस एनकाउंटर में शातिर बदमाश को लगी गोली

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में दुधारा क्षेत्र के केशवपुर गांव निवासी लालचंद्र उर्फ गुड्डू और गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र के जगतबेला निवासी राजपाल प्रजापति शामिल हैं। गोली लालचंद्र के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने बदमाशों से स्नेचिंग का सामान, 12 बोर का तमंचा, बाइक, दो मोबाइल और मिर्ची पाउडर बरामद किया है। ये दोनों बदमाश खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में महिलाओं से स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। एसपी ने अन्य पुलिस अधिकारियों और फोर्स के साथ घटनास्थल व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / संतकबीर नगर में एनकाउंटर, गोली लगने से शातिर बदमाश घायल…चेन स्नेचिंग कर जिले में फैला रखे थे दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो