scriptसंतकबीर नगर में स्ट्रा रीपर मशीन पर प्रतिबंध…DM का निर्देश, उल्लंघन पर होगी कड़ी कारवाई | Patrika News
संत कबीर नगर

संतकबीर नगर में स्ट्रा रीपर मशीन पर प्रतिबंध…DM का निर्देश, उल्लंघन पर होगी कड़ी कारवाई

अप्रैल माह में गेहूं कटाई के मौसम में आग लगने की घटना पर प्रशासन काफी गंभीर हैं। DM संतकबीर नगर ने इस बाबत स्पष्ट निर्देश दिया है कि थोड़ी लापरवाही भी नहीं बख्शी जाएगी। कंबाइन मशीन मालिक अपनी गाड़ियों को दुरुस्त रख कर ही खेतों में उतारें

संत कबीर नगरApr 01, 2025 / 01:14 pm

anoop shukla

संतकबीर नगर में गेहूं कटाई को लेकर DM महेंद्र सिंह तंवर ने सख्त निर्देश जारी करते हुए स्ट्रा रीपर मशीन पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। पिछले साल गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से बड़ी क्षति हुई थी। किसान आमतौर पर कंबाइन मशीन के साथ स्ट्रा रीपर का उपयोग करके गेहूं के बचे डंठल को काटकर भूसा बनाते हैं। इस दौरान आग लगने की घटना का रिस्क बढ़ जाता है। DM ने उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 12 अप्रैल तक स्ट्रा रीपर मशीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! 15.40 KM का नया रास्ता बनेगा, नेशनल हाइवे को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा ये बाईपास

फसलों के अवशेष में न लगाई जाए आग

जिला प्रशासन ने सभी लेखपाल, बीट कांस्टेबल और चौकीदारों को अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी का आदेश दिया है कि कहीं भी स्ट्रा रीपर से फसल अवशेष की कटाई न हो और न ही फसल अवशेष में आग लगाई जाए।कृषि विभाग को भी इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कंबाइन मालिकों को मशीन की जांच करने का आदेश दिया गया है।

कंबाइन मशीनों का भौतिक सत्यापन किया जाए

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी कंबाइन मशीनों को भौतिक सत्यापन कर देख लिया जाए कि कहीं कोई खराब न हो। कंबाइन के सभी कल पुर्जे दुरुस्त रहें, थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े अग्निकांड का कारण बन सकती है। कटाई के समय पानी के टैंक, ड्रम, आग बुझाने वाला यंत्र को साथ में रखा जाएगा। यदि कहीं पर भी मशीन की चिंगारी से आग लगने के मामले प्रकाश में आते हैं तो संबंधित मशीन मालिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sant Kabir Nagar / संतकबीर नगर में स्ट्रा रीपर मशीन पर प्रतिबंध…DM का निर्देश, उल्लंघन पर होगी कड़ी कारवाई

ट्रेंडिंग वीडियो