scriptमेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भारी कमी, 50% पद खाली, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर | 50% posts vacant in Satna Medical College of mp | Patrika News
सतना

मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भारी कमी, 50% पद खाली, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर

Posts Vacant: मध्य प्रदेश के सतना मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत 144 पदों में से 72 खाली पड़े हुए है। सीनियर और जूनियर रेसीडेंट के पद भी पर्याप्त संख्या में भरे नहीं गए हैं।

सतनाApr 03, 2025 / 03:13 pm

Akash Dewani

50% posts vacant in Satna Medical College of mp
Posts Vacant: मध्य प्रदेश के सतना मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भारी कमी के चलते छात्रों की पढ़ाई पर संकट मंडरा रहा है। मेडिकल कॉलेज में स्वीकृत 144 पदों में से आधे यानी 72 अब भी खाली पड़े हैं। सीनियर और जूनियर रेसीडेंट के पद भी पर्याप्त संख्या में भरे नहीं गए हैं, जिससे मेडिकल कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता पर गहरा असर पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेसीडेंट के 50 और जूनियर रेसीडेंट 13 पद अब भी रिक्त हैं। विभागवार देखा जाए तो एनाटमी, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी और फॉरेंसिक मेडिसिन जैसे अहम विषयों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है।

एनएमसी के मानकों पर नहीं उतर रहा मेडिकल कॉलेज

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मानकों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में सभी स्वीकृत पदों पर नियुक्तियां होनी चाहिए, लेकिन सतना मेडिकल कॉलेज की स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। एनएमसी टीम कभी भी निरीक्षण के लिए आ सकती है और अगर कॉलेज जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतरा तो अगले सत्र में सीटें कम होने का खतरा भी है।
यह भी पढ़ें

पुलिस थाने से 800 मीटर दूर चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियां 2 लड़के पकड़ाए

सीनियर रेसीडेंट बनने को तैयार नहीं डॉक्टर

डॉक्टरों का सीनियर रेसीडेंट (एसआर) बनने में रुचि कम होती जा रही है। मेडिकल कॉलेज में एसआर के 77 स्वीकृत पद हैं, लेकिन इनमें से केवल 27 ही भरे गए हैं। यह दर्शाता है कि या तो प्रशासन की नीतियां सही नहीं हैं या फिर चिकित्सकों को यहां काम करने में रुचि नहीं है।

शासन स्तर पर होगा फैसला, जल्द जारी होगा विज्ञापन

मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. एस. पी. गर्ग का कहना है कि स्वीकृत पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शासन स्तर पर पूरी होगी और दो से तीन सप्ताह में विज्ञापन जारी किया जाएगा। वहीं, एसआर और जेआर के पदों को स्थानीय स्तर पर भरा जाएगा, जिसके लिए जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।

Hindi News / Satna / मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की भारी कमी, 50% पद खाली, छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहा असर

ट्रेंडिंग वीडियो