scriptस्कूल छोड़कर जनसुनवाई में पहुंचे थे मास्टर साहब! चंद मिनटों में कलेक्टर ने कर दिया निलंबित | mp news teacher had left school and reached public hearing Collector suspended within few minutes | Patrika News
सतना

स्कूल छोड़कर जनसुनवाई में पहुंचे थे मास्टर साहब! चंद मिनटों में कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में जनसुनवाई के लिए स्कूल की समस्या को लेकर पहुंचे टीचर को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

सतनाFeb 19, 2025 / 03:51 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने स्कूल की समस्या लेकर आए टीचर को ही निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
दरअसल, कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। दोपहर 12.30 बजे स्कूल में पढ़ाई छोड़ जनसुनवाई में पहुंचे मास्साब को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 5 मिनट में सस्पेंड कर दिया। प्राथमिक शाला चांदमारी धवारी के प्रधानाध्यापक जितेंद्र गर्ग स्कूल टाइम में ड्यूटी छोड़ विद्यालय के लिए बाउंड्री वॉल की मांग करने आए थे।
कलेक्टर ने कहा, दो शिक्षकीय शाला में एक महिला शिक्षक को स्कूल में छोड़कर बिना अनुमति कैसे आ गए। यदि किसी समस्या के लिए कलेक्टर से मिलना जरूरी था तो स्कूल टाइम के बाद शाम 5 बजे भी मिल सकते थे। ऐसे में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
साथ ही कलेक्टर ने दूरा-दराज से आए हुए 80 आवेदकों की समस्याएं सुनी। फिर लोगों के आवेदन लिए और संबंधित अफसरों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिपं संजना जैन, एसडीएम एलआर जांगडे समेत 50 अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Satna / स्कूल छोड़कर जनसुनवाई में पहुंचे थे मास्टर साहब! चंद मिनटों में कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो