मजदूर रखा रहे थे अपनी बात
जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद मजदूर एचआर हेड उपेंद्र मिश्रा के सामने अपनी बात रखा रहे थे। इसी दौरान प्रंबधन के पक्ष में बात रखने पर मजदूर भड़क गए और एचआर हेड के साथ मारपीट कर दी। एचआर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। हालांकि, पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें बचा लिया।