scriptHeavy Rain: राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बीच आई अच्छी खबर, इस जिले के दो बांध हो गए ओवरफ्लो | Good news came amidst heavy rains in Rajasthan Two dams overflow in Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

Heavy Rain: राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बीच आई अच्छी खबर, इस जिले के दो बांध हो गए ओवरफ्लो

Heavy Rain in Sawai madhopur: राजस्थान के कई जिलों में मानसून की मूसलाधार बारिश के बीच सवाईमाधोपुर से अच्छी खबर सामने आई है।

सवाई माधोपुरJul 07, 2025 / 02:27 pm

Anil Prajapat

Dheel-Dam

पानी की आवक के बाद छलका ढील बांध। फोटो: पत्रिका

Sawai Madhopur Heavy Rain: सवाईमाधोपुर। राजस्थान के कई जिलों में मानसून की मूसलाधार बारिश के बीच सवाईमाधोपुर से अच्छी खबर सामने आई है। सवाईमाधोपुर जिले में मूसलाधार बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक बढ़ रही है। अच्छी बात ये है कि इस मानसून में 14 में से 2 बांध अब तक ओवरफ्लो हो चुके है।
जिले का ढील बांध रविवार शाम को छलक गया। वहीं, भगवतगढ़ बांध पहले ही ओवरफ्लो हो चुका था। हालांकि, 14 बांधों में पानी की आवक हुई है और 4 बांध अभी भी खाली है। मौसम विभाग की मानें तो अभी सवाईमाधोपुर में बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस महीने में कई और बांध ओवरफ्लो हो सकते है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार ढील बांध की भराव क्षमता 16 फीट है। आवक बढ़ने से शाम पांच बजे बांध ओवरफ्लो हो गया। सुबह आठ बजे तक ढील बांध में 15 फीट 6 इंच पानी की आवक हो चुकी थी, लेकिन रविवार शाम बांध ओवरफ्लो हो गया और छलकने लगा।
Dams of Sawai Madhopur

18 बांधों में से 14 बांधों में पानी की आवक

जिले में बारिश के बाद जल संसाधन विभाग के अधीन कुल 18 बांधों में से 14 बांधों में पानी की आवक हुई है। इनमें से ढील व भगवतगढ़ बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, जबकि शेष बांधों में पानी की आवक जारी है। वहीं जिले के नानतलाई, मोती सागर, बनिया वाला एवं नया तालाब लिवाली में पानी की आवक शून्य है।

Hindi News / Sawai Madhopur / Heavy Rain: राजस्थान में मूसलाधार बारिश के बीच आई अच्छी खबर, इस जिले के दो बांध हो गए ओवरफ्लो

ट्रेंडिंग वीडियो