वन विभाग के अनुसार कालूराम गुर्जर के घर के पीछे बाड़े में गाय बंधी हुई थी। इस दौरान
लेपर्ड यहां घर के अंदर घुस गया और गाय का शिकार किया। लोगों को जब आहट हुई तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद लेपर्ड वहां से दीवार फांदकर जंगल में चला गया।
इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी सुनील चौधरी वनरक्षक एवं पदम गुर्जर, विमल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ ही पीड़ित को मृत गाय का पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट वन विभाग को भेजने के निर्देश दिए। दूसरी ओर लगातार लेपर्ड के मूवमेंट से आम लोगों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी भी दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से जंगल की लगी सीमा की दीवारें ऊंची किए जाने का आग्रह किया है।
कई दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट
पांवड़ेरा रेलवे फाटक गेट संख्या 17 तक पिछले कई दिनों से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। इसके चलते लोगों में दहशत बनी हुई है। साथ ही रात्रि को पेट्रोलिंग करने वाले रेलवे कर्मचारी भी दहशत के साए में पेट्रोलिंग करने को मजबूर हैं।