scriptRajasthan Crime : नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दुल्हन से अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस का इनकार | Rajasthan Sawai Madhopur Crime Drunk Policemen Accused of Misbehaving with Bride Villagers Beat up Police Denies | Patrika News
सवाई माधोपुर

Rajasthan Crime : नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दुल्हन से अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस का इनकार

Rajasthan Crime : सवाईमाधोपुर के खण्डार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को सादा वर्दी में गश्त कर रहे नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों पर दुल्हन व उसके परिजनों से अभद्रता का आरोप लगाया गया है। इस पर ग्रामीणों ने पीटा। पर पुलिस ने पिटाई से इनकार किया।

सवाई माधोपुरMay 10, 2025 / 07:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Sawai Madhopur Crime Drunk Policemen Accused of Misbehaving with Bride Villagers Beat up Police Denies
Rajasthan Crime : सवाईमाधोपुर के खण्डार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को सादा वर्दी में गश्त कर रहे नशे में धुत दो पुलिसकर्मियों पर दुल्हन व उसके परिजनों से अभद्रता का आरोप लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के विरोध में ग्रामीणों की ओर से एक कांस्टेबल की पिटाई करने की जानकारी सामने आई है। हालांकि पिटाई को लेकर पुलिस ने इनकार कर दिया है। सूचना पर देर रात थाना पुलिस व बहरावण्डा खुर्द चौकी के गश्तीदल वाहनों ने पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर पुलिसकर्मी को छुड़ाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।

ग्रामीणों का आरोप, दोनों पुलिसकर्मी नशे में थे धुत

पीपलदा के पूर्व सरपंच मांगीलाल मीना व ग्रामीणों के अनुसार जिले के नारायणपुर टटवाड़ा गांव से बस व कारों में लोग पीपलदा गांव में मिलनी देने तथा नव विवाहित दुल्हन लेने गए थे। रात करीब 10-11 बजे पीपलदा से विदा होने के बाद बस व अन्य कार तो आगे निकल गई, लेकिन दुल्हन की कार रास्ता भटक कर गोठड़ा मोड़ की ओर चली गई। गोठड़ा मोड़ पर सादा वर्दी में बाइक से गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों से सवाईमाधोपुर जाने का रास्ता पूछा तो उन्होंने गोठड़ा की ओर जाने का रास्ता बता दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में धुत थे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दुल्हन व कार में बैठे लोगों को रोक अभद्रता की।

खण्डार थानाधिकारी कहा, आरोप निराधार

इस मामले में खण्डार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम तथा अवैध शराब लेकर जाने वाले फरार आरोपी की तलाश में दो पुलिसकर्मी सादा वर्दी में गश्त कर रहे थे। कार को रुकवाने का इशारा किया तो चालक कार को भगा ले गया। इस पर पीछा कर कार को रोका। बाद में पूछताछ में कार का रास्ता भटकने की बात पर उन्हें छोड़ दिया।
य​ह भी पढ़ें : Udaipur Crime : ‘दोषी को मरते दम तक जेल की सजा’, दूधमुंही बच्ची से रेप मामले में कोर्ट का सख्त आदेश

गांव में दुल्हन ने दी घटना की सूचना

दुल्हन ने घटना की सूचना गांव में दी। इस पर ग्रामीण पिकअप में भरकर मौके पर आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से बात की तो उनसे भी नशे में अभद्र तरीके से बोले। इस पर ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। वहीं दूसरा पुलिसकर्मी भाग गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। तब वे शांत हुए।

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan Crime : नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर दुल्हन से अभद्रता का आरोप, ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस का इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो