scriptराजस्थान: 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान: 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

सवाईमाधोपुर जिले में इस बार 12 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होगी। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी।

सवाई माधोपुरMar 06, 2025 / 04:59 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan 10 March Wheat Procurement Process will Start Huge Bonus One Quintal Government Announced
सवाईमाधोपुर जिले में इस बार 12 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद होगी। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) की ओर से 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी। इसके लिए एफसीआई ने पूरी तैयारियां कर ली है। उधर, गेहूं की खरीद के लिए जिले में अब तक 497 किसानों ने पंजीयन कराया है। गेहूं बेचने के बाद किसानों का भुगतान 48 घंटे में नियमानुसार किया जाएगा।

150 रुपए मिलेगा अतिरिक्त बोनस

भारत सरकार ने इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2 हजार 425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। राज्य सरकार ने 150 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस घोषित किया है। इस प्रकार किसानों को गेहूं बेचान पर 2 हजार 575 रुपए प्रति क्विंटल का मूल्य दिया जाएगा।

पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जनाधार अनिवार्य है। जनाधार कार्ड में पजीकृत परिवार के एक या एक से अधिक सदस्यों के नाम से गिरदावरी है तो रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन से पूर्व किसान जिस बैंक खाते में भुगतान चाहता है, उस खाते का जनाधार से लिंक होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के समय पोर्टल पर किसान को गिरदावरी भू-प्रबन्धन विभाग के रेकॉर्ड से ऑटो-फैच किया जाएगा।
यह भी वीडियो देखें

ऑटो फैच नहीं होने पर किसान गिरदावरी से भी रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रावधान रखा गया है। किसान की भूमि का विवरण राजस्व विभाग के पोर्टल से लिया जाएगा। यदि किसान स्वयं भूमि का मालिक नहीं है तो उसके भूमि मालिक का जनाधार, आधार व किराए की भूमि, बंटाईदार अनुबंध पर काम करने के संबंध मे स्वघोषणा पत्र की प्रति फार्मेट में अपलोड करवाना होगा।

दो माह में 497 किसानों का हुआ पंजीयन

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए एक जनवरी से पंजीयन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में बीते करीब दो माह में जिले में 497 किसानों ने पंजीयन कराया है। अब तक खंडार मंडी में 234, बहरावण्डा खुर्द में 175, सवाईमाधोपुर में 41 एवं गंगापुरसिटी में 47 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आगामी दिनों में रजिस्ट्रेशन की संया बढऩे की संभावना है।

फैक्ट फाइल…

जिले में इस बार 12 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य।

1 जनवरी से 5 मार्च तक 497 किसानों ने कराया पंजीयन

समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित, 150 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा अतिरिक्त बोनस।
गेहूं खरीद के लिए बनाए हैं जिले में चार केन्द्र

गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा

पंजीयन की प्रक्रिया 25 जून को शाम सात बजे तक रहेगी।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान: 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, पंजीयन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो