बहन सलोनी मीना मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत
अब सीमा मीना भारत सरकार के कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा देंगी। सीमा मीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मम्मी और पापा के साथ-साथ अपनी बड़ी बहन सलोनी मीना को दिया है। सलोनी मीना पहले ही कर्मचारी चयन आयोग में चयनित हो चुकी है और अभी हाल ही में मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर पद पर अपनी सेवा दे रही है। सीमा मीना के पिताजी भरत लाल मीना रेलवे में कर्मचारी है और उनकी मां बादाम देवी ग्रहणी है।
सीमा की सफलता से गांव में खुशी का माहौल
सीमा मीना की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीण लोग उनकी सफलता पर अपनी बेटी को बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। सीमा ने अपनी सफलता पर कहा कि मैं समाज में लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्य करना चाहूंगी। मैं सभी लड़कियों से कहना चाहती हूं मेहनत करके आप भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है मेरी सफलता से प्रेरित होकर मेरे गांव कस्बे तहसील और जिले की लड़कियां आगे बढ़ने के लिए प्रयास करेगी और एक दिन जरूर सफलता प्राप्त करेंगी।