परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज
जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजन को सौंप दिया। हालांकि मौत को लेकर उनके परिजनों ने गहरा संदेह जताया है। उन्होंने बामनवास थाने में हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिजनों का मानना है कि निर्देश की मौत स्वाभाविक नहीं है। बामनवास थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है और घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने का प्रयास कर रही है। आगे की जांच में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों का इंतजार है। जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि सरकारी अध्यापक निर्देश मीणा की मौत कैसे हुई।
हाथ पर तीन से चार निडिल के मिले हैं निशान
मृतक युवक के हाथ पर इंजेक्शन की निडिल के तीन से चार निशान पाए गए हैं। बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्र मीणा का कहना है कि आमतौर पर ऐसे निशान तब पाए जाते हैं, जब कोई व्यक्ति ड्रग्स अपने शरीर में इंजेक्ट करता हो। अब मृतक युवक के शरीर में कोई घातक ड्रग्स स्वयं के द्वारा इंजेक्ट किए गए हैं या फिर किसी अन्य के द्वारा इंजेक्ट किया गया है। साथ ही कितनी मात्रा में इंजेक्ट हुआ है या नहीं हुआ है। सारा कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। बाकी कुछ पुलिस जांच पड़ताल से सामने आ जाएगा।