scriptछोटी बहन की शादी के दिन… दो बड़ी बहनों के सुहाग उजड़े, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा | Two youths drowned in water in banas river sawai madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

छोटी बहन की शादी के दिन… दो बड़ी बहनों के सुहाग उजड़े, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

सवाई माधोपुर के खंडार में बनास नदी में डूबने से दो रिश्तेदारों की मौत, पत्नी की छोटी बहन की शादी का सामान लेने जा रहे थे खंडार, रास्ते में नदी में नहाने के दौरान हादसा

सवाई माधोपुरMay 12, 2025 / 04:00 pm

pushpendra shekhawat

Two youths drowned in water
सवाई माधोपुर के खण्डार थाना क्षेत्र के बरनावदा घाटे के पास बनास नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से सोमवार दोपहर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त छाण निवासी दिलखुश बैरवा और जाखोदा निवासी विपिन बैरवा के रूप में हुई है। मृतक पारिवारिक शादी का सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में नदी में नहाने उतर गए, वही हादसा हो गया।

सामान लेने गए थे

पुलिस ने बताया कि सिंगोरक लां निवासी राजू बैरवा की बेटी सपना के विवाह की रस्म आज होनी थी। इस दौरान बारात की तैयारी और अन्य सामान लेने के लिए सपना के दोनों जीजा दिलखुश और विपिन के साथ एक और परिजन खंडार जा रहे थे। रास्ते में तीनों बड़घाटा के सामने बनास नदी में नहाने लग गए।

बचाने के दौरान हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते समय एक जने पैर फिसल गया। ऐसे में दूसरे ने उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह भी उसके साथ गहरे पानी में चला गया। इससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। उनके तीसरे साथी ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शवों को नदी से निकाला गया।

खुशियां मातम में बदली

सिंगोर कलां गांव में कई दिनों से सपना की शादी की तैयारियों चल रही थी। सपना के दोनों जीजा भी बारात की आवभगत करने की तैयारियां कर रहे थे। इस दौरान हुए बनास नदी में सपना के जीजा की मौत की खबर सुनते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

दोनों बहनें बार-बार होती रही बेसुध

पति की मौत की खबर सुनते ही परिवार गमगीन हो गया। सपना की बहनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे पति को याद कर बार बार बेसुध हो रही थी। महिलाएं उन्हें ढांढस बंधाने में लगी हुई थी। हादसे के बाद परिवार में शादी की सभी तैयारियां धरी रह गई। गमगीन माहौल में शादी की औपचारिकता पूरी की गई।

Hindi News / Sawai Madhopur / छोटी बहन की शादी के दिन… दो बड़ी बहनों के सुहाग उजड़े, ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो