scriptमहिला अफसर ने एईएन पर दर्ज कराया रेप का मामला, महिला बोली- प्रेग्नेंट हुई तो 2 बार कराया अबॉर्शन | woman ras officer filed rape case against AEN | Patrika News
सवाई माधोपुर

महिला अफसर ने एईएन पर दर्ज कराया रेप का मामला, महिला बोली- प्रेग्नेंट हुई तो 2 बार कराया अबॉर्शन

Rajasthan RAS Rape Case: महिला अधिकारी ने PWD विभाग के एईएन और उसके भाई के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।

सवाई माधोपुरMar 23, 2025 / 09:20 am

Alfiya Khan

Rajasthan rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

सवाईमाधोपुर। रसद विभाग में प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत एक महिला अधिकारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ बलात्कार, गर्भपात कराने सहित मारपीट करने का मामला जिले के एक थाने में दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह तथा आरोपी अरविंद मीना वर्ष 2022 में सवाईमाधोपुर जिले में ही कार्यरत थे। अरविंद से उनकी दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई। महिला अफसर ने बताया कि मेरा तलाक का मुकदमा चल रहा था।
इस पर अरविंद ने कहा कि वह उसका तलाक करवा देगा और शादी कर लेगा। शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने जयपुर, लालसोट सहित विभिन्न जगहों पर बुलाकर उसे डरा धमका कर शारीरिक शोषण किया। साथ ही दो बार जबर्दस्ती गर्भपात करवाया।

आरोपी के भाई ने भी किया रेप

इस दौरान आरोपी के भाई ने भी प्रताडित किया और भाई से दूर रहने को कहा। साथ ही उसने भी विश्वास में लेकर बलात्कार किया। महिला अफसर का आरोप है कि 11 नवम्बर 2024 को आरोपी ने उसके साथ जयपुर में मारपीट की। इस दौरान वह उसे लहूलुहान हालत में मालवीय नगर सात नम्बर चौराहा पर छोड़ गया, जहां से राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। वह इन कृत्यों के कारण सदमे में चली गई और रिपोर्ट नहीं करवा सकी। महिला अफसर ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News / Sawai Madhopur / महिला अफसर ने एईएन पर दर्ज कराया रेप का मामला, महिला बोली- प्रेग्नेंट हुई तो 2 बार कराया अबॉर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो