script‘करता था सच्चा प्यार’; सिरफिरे युवक ने की मंगेतर की गला रेतकर हत्या, दो माह पहले टूटी थी सगाई | young man killed the girl in Sawai Madhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

‘करता था सच्चा प्यार’; सिरफिरे युवक ने की मंगेतर की गला रेतकर हत्या, दो माह पहले टूटी थी सगाई

सवाईमाधोपुर शहर में शुक्रवार दोपहर को एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही मंगेतर रही युवती की उसी के घर में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी।

सवाई माधोपुरMay 23, 2025 / 09:10 pm

Kamlesh Sharma

Murder in Sawai Madhopur

सवाईमाधोपुर में युवक ने की युवती की हत्या : फोटो पत्रिका

सवाईमाधोपुर। शहर में शुक्रवार दोपहर को एक सिरफिरे युवक ने अपनी ही मंगेतर रही युवती की उसी के घर में दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पर शहर पुलिस चौकी व कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

संबंधित खबरें

शहर पुलिस उपाधीक्षक उदयसिंह मीणा ने बताया कि मृतका शहनाज (22) पुत्री सलीम निवासी कोली मोहल्ला ब्रह्मपुरी शहर है। दोपहर दो बजे सूचना मिलते ही मृतका के घर पहुंचे। यहां कमरे में बेड पर युवती का गला कटा शव मिला। घटना के समय युवती की मां बीमार होने से अस्पताल में भर्ती थी। वहीं पिता व अन्य लोग रिश्तेदारी में टोंक गए हुए थे। बहन के भी बाहर जाने से युवती घर पर अकेली थी। सिरफिरा युवक मौका पाकर युवती के घर में घुसा और गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को डिटेन कर लिया है और अब पूछताछ में जुटी है।
यह भी पढ़ें

भतीजे ने चाची पर हमला कर उतारा मौत के घाट, बोला- अगर कोई बीच में आया तो मार दूंगा

आरोपी ने ही दी वारदात की जानकारी

पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी ने खुद ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद पुलिस ने इकबाल पुत्र मोहम्मद आसीन को डिटेन कर लिया है। वहीं मृतका शहनाज के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

दो माह पहले टूटी थी सगाई

जानकारी के अनुसार इकबाल मकानों में पेंट का कार्य करता था। एक साल पहले शहनाज से उसकी सगाई हुई थी। दो माह पहले शहनाज के घरवालों ने इकबाल की सगाई तोड़ दी थी। इससे वह नाराज था। पूछताछ में इकबाल ने बताया कि वह शहनाज से सच्चा प्यार करता था। उसने शहनाज से कई बार घर से भागने के लिए भी बोला, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इसके बाद इकबाल ने मौका पाकर शहनाज का गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार युवती से सगाई टूटने के बाद से युवक लगातार डिप्रेशन में चल रहा था।

Hindi News / Sawai Madhopur / ‘करता था सच्चा प्यार’; सिरफिरे युवक ने की मंगेतर की गला रेतकर हत्या, दो माह पहले टूटी थी सगाई

ट्रेंडिंग वीडियो