scriptएक पार्षद ने विद्युत निगम की FRT टीम को हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे डाली, मामला पहुंचा थाने | Sawai Madhopur councilor threatened to break hands and legs of FRT team of Electricity Corporation | Patrika News
सवाई माधोपुर

एक पार्षद ने विद्युत निगम की FRT टीम को हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे डाली, मामला पहुंचा थाने

Sawai Madhopur News: गंगापुरसिटी में एफआरटी टीम को पार्षद ने हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे दी। अब एफआरटी टीम कोतवाली थाने में शिकायत करने पहुंची है।

सवाई माधोपुरMay 22, 2025 / 06:05 pm

Kamal Mishra

Sawai Madhopur News

एफआरटी टीम के लोग (फोटो- पत्रिका)

सवाई माधोपुर: गंगापुरसिटी शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के दौर में रात भर विद्युत तंत्र को दुरुस्त करने में जुटी रहने वाली विद्युत निगम की एफआरटी टीम के साथ एक पार्षद की ओर से दूरभाष पर अभद्रता करने तथा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में विद्युत निगम के सहायक अभियंता राकेश वर्मा तथा कनिष्ठ अभियंता विकास गुप्ता के नेतृत्व में टीम कार्मिकों ने बुधवार सुबह कोतवाली थाने में पार्षद महेश बाबू के खिलाफ शिकायत दी है।

कार्मिक अनिल कुमार शर्मा और अनीस खान आदि ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे सहारा बैंक के पास रात्रिकालीन शिफ्ट की एफआरटी टीम ट्रांसफॉर्मर पर कार्य कर रही थी। इस दौरान वार्ड नबर 23 के पार्षद महेश बाबू 8-10 लोगों के साथ आया और पहले खुद की विद्युत संबंधी शिकायत करने की धमकी देकर चला गया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan 12th Board Result 2025: आ गया राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें rajresults.nic.in


टीम सदस्यों ने कहा कि यहां से फ्री होकर तुरंत उनकी शिकायत को दूर कर दिया जाएगा। उसके बाद आपातकालीन फॉल्ट के कारण टीम अन्यत्र चली गई। कुछ देर बाद ही पार्षद ने मोबाइल से अनिल शर्मा को कॉल किया। साथ ही तुरंत टीम नहीं पहुंचने पर गाली-गलौज की। साथ ही हाथ-पैर तोडऩे की धमकी दी। उन्होंने अन्यत्र जगह भी काम नहीं करने दिया। इससे कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया। इससे राजकार्य में बाधा पहुंची है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के पर्वतारोही राकेश बिश्नोई की मौत, माउंट ल्होत्से शिखर से लौटते समय गई जान


टीम ने कहा कि ऐसी स्थिति में वे कार्य नहीं कर सकते हैं। इधर, दोपहर तक कार्य नहीं करने के कारण कई शिकायत पूरी नहीं हो पाई। शिकायत के बाद सहायक अभियंता की समझाइश पर टीम शिकायत सही करने में जुटी।

Hindi News / Sawai Madhopur / एक पार्षद ने विद्युत निगम की FRT टीम को हाथ-पैर तोड़ने की धमकी दे डाली, मामला पहुंचा थाने

ट्रेंडिंग वीडियो