scriptएमपी में पिकनिक मनाते वक्त नदी में आई बाढ़, डूब रहे बच्चों को बचाने गए माता-पिता भी बहे… | mp news Family enjoying a picnic swept away in sudden river flood | Patrika News
सीहोर

एमपी में पिकनिक मनाते वक्त नदी में आई बाढ़, डूब रहे बच्चों को बचाने गए माता-पिता भी बहे…

mp news: पति-पत्नी व दोनों बच्चे पिकनिक मनाने आए थे, एक बच्चे को बचाया गया, बाकी की तलाश जारी…।

सीहोरJul 13, 2025 / 07:37 pm

Shailendra Sharma

sehore

Family swept away in river flood during picnic (Photo source – Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरई के पास कोलार नदी के पास पिकनिक मनाने के लिए गया एक परिवार हादसे का शिकार हुआ है। रविवार को माता-पिता अपने दो बच्चों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और सभी लोग नदी में बह गए। एक बच्चे को बचा लिया गया है जबकि बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। परिवार सीहोर जिले के सेमरी का रहने वाला है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सीहोर जिले के रेहटी थाना इलाके के सेमरी गांव के रहने वाले अता खान अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए कोलार नदी पर गए थे। इसी दौरान अचानक नदी में पानी बढ़ गया और बच्चे डूबने लगे। जिन्हें बचाने के लिए पिता अता खान और पत्नी भी नदी में उतर गए । पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों पानी में बह गए। एक बच्चे को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचा लिया।
sehore news

परिवार के नदी में बहने की सूचना मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और नदी में बहे परिवार के सदस्यों की तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक पति-पत्नी व एक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है।

Hindi News / Sehore / एमपी में पिकनिक मनाते वक्त नदी में आई बाढ़, डूब रहे बच्चों को बचाने गए माता-पिता भी बहे…

ट्रेंडिंग वीडियो