scriptपंडित प्रदीप मिश्रा कथा में बोले- ‘लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी सुरक्षित रहेंगी’ | Pandit Pradeep Mishra said in katha that Girls will be safe only if their navel is covered | Patrika News
सीहोर

पंडित प्रदीप मिश्रा कथा में बोले- ‘लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी सुरक्षित रहेंगी’

Pandit Pradeep Mishra: प्रसिद्ध कथावाचक और सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐसा बयान दे दिया, जिससे वह फिर चर्चाओं में आ गए हैं।

सीहोरMay 03, 2025 / 01:18 pm

Himanshu Singh

pandit pradeep mishra

सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा।

Pandit Pradeep Mishra: मध्यप्रदेश के सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने जयपुर में ऐसा बयान दे दिया है, जिससे वह फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर कहा है कि ‘लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं क्योंकि आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं।’ इस बयान की चर्चा सीहोर समेत मध्यप्रदेश के सोशल मीडिया में भी हो रही है। कई लोग उनके बयान को ठीक बता रहे हैं तो कई लोग उनके बयान का विरोध भी कर रहे हैं।

क्या बोले पंडित प्रदीप मिश्रा


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो पौधा मर जाता है. ऐसे ही लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है, उसे ढककर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, महिलाएं उतनी सुरक्षित बनी रहेंगी।
आगे उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी सरकार अपराध नहीं रोक सकती। उसे केवल रोक सकते हैं तो संस्कार। उन्होंने चंचला देवी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने पति को समझाती थीं कि तुम गलत जगह मत जाओ, गलत काम मत करो, गलत भोजन मत करो, गलत दृष्टि और गलत विचार मत रखो। आज भारत की हर स्त्री यही सीख देती है। लेकिन, आज के जमाने में दो चीजें बहुत गलत हो रही हैं- एक भोजन और दूसरा पहनावा।

बच्चों को अच्छे संस्कार देने की जरूरत

प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पहले जीवन में चार अवस्थाएं हुआ करती थीं- बचपन, जवानी, अधेड़ी और बुढ़ापा। अब सिर्फ दो रह गई हैं- बचपन और बुढ़ापा। आज के बच्चे मोबाइल चला-चलाकर जवानी में करने वाले कामों को बचपन में ही कर रहे है। इस वजह से लोग बचपन से सीधे बुढ़ापे में पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Sehore / पंडित प्रदीप मिश्रा कथा में बोले- ‘लड़कियों की नाभि ढकी रहेगी, तभी सुरक्षित रहेंगी’

ट्रेंडिंग वीडियो