scriptकुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तारीख घोषित, आने से पहले कुछ बातें जान लें श्रद्धालु | Pandit Pradeep mishra Shiv Mahapuran Katha sehore start 25 february to 3 march in Kubereshwar Dham | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तारीख घोषित, आने से पहले कुछ बातें जान लें श्रद्धालु

Shiv Mahapuran Katha Sehore : माना जा रहा है कि, आयोजन में शामिल होने लाखों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात सुगमता को मद्देनजर रखते हुए आवाजाही के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

सीहोरFeb 18, 2025 / 11:55 am

Faiz

Shiv Mahapuran Katha Sehore
Shiv Mahapuran Katha Sehore : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में आने वाली 25 फरवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाने वाला है, जो 03 मार्च तक चलेगा। याद हो कि, दो साल पहले आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हजारों लोगों को सड़क पर खासा परेशान होना पड़ा था। ऐसे में कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार सुरक्षा और यातायात सुगमता को मद्देनजर रखते हुए कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। माना जा रहा है कि, इस बार भी आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
शिवमहापुराण कथा में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मध्य प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए भोपाल और इंदौर के बीच आवाजाही वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी सुबह 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2.0 : एमपी में बन रहे हैं 10 लाख आवास, 3 लाख आवेदन भी आए, ये हैं पात्र

भारी वाहनों का ये रूट प्लान होगा

भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जाएंगे। इसी तरह इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, दो दिन गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल

हल्के वाहनों और यात्री बसों के लिए रूट प्लान

भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। मात्र कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तारीख घोषित, आने से पहले कुछ बातें जान लें श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो